-
Advertisement
दिल्ली-मुंबई में नहीं होगी सार्वजनिक #छठ पूजा, #Delhi_HC ने कहा – त्योहार के लिए जिंदा रहना जरूरी
नई दिल्ली। छठ पर्व आज से शुरू हो गया है, लेकिन दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) के घाटों, जलाशयों और सार्वजनिक स्थलों पर इस बार छठ पूजा समारोह (Chhath Puja) नहीं मनाया जा सकेगा। कोरोना को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi HC) ने राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ है। हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्योहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा।
वहीं, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने शहर के प्राकृतिक जलाशयों किनारे बड़े पैमाने पर छठ पूजा करने पर रोक लगाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। निकाय संस्था ने इसके साथ ही श्रद्धालुओं से भीड़भाड़ से बचने का आह्वान भी किया। सूर्य देवता को समर्पित छठ पर्व शुक्रवार और शनिवार को मनाया जाएगा। बीएमसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बड़े पैमाने पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक लगाई गई है क्योंकि समुद्र तट और नदी किनारे बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) से बचने के लिए जरूरी सामाजिक दूरी का पालन कराने में कठिनाई होगी।