-
Advertisement

मुर्गियों ने Kerala में दिए हरी ज़र्दी वाले Eggs; वैज्ञानिकों ने रिसर्च कर बताया इसके पीछे का कारण
मल्लपुरम। देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीस केरल (Kerala) के मल्लपुरम से एक बड़ा ही अनोखा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार केरल के एक फार्म में मुर्गियों ने हरी जर्दी वाले अंडे दिए। इससे भी ज्यादा अजीब यह था कि इस फार्म के मालिक ने यह दावा किया कि इनका स्वाद बिलकुल दूसरे अंडों जैसा ही है। यहां रहने वाले एके शिहाबुद्दीन ने बताया कि उनकी पोल्ट्री फॉर्म पर मुर्गियों (Hen) ने हरे अंडे (Eggs) दिए हैं। मैं और मेरी फैमिली पिछले 9 महीने से ये अंडे खा रहे हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।
यहां जानें वैज्ञानिकों ने जर्दी का रंग हरा होने के बारे में क्या खुलासा किया
https://www.facebook.com/SHIHABBOBKA/videos/10218939139207698/
अब केरल वेटरनरी ऐंड एनिमल साइंसेज़ यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने अध्ययन (Study) करके इसके पीछे के कारण का खुलासा किया है। बकौल विशेषज्ञ, हरे रंग की वजह उन्हें दिया जाने वाला भोजन या प्राकृतिक तौर पर उगने वाला कोई पौधा है जिसे उन्होंने खाया हो और यह अनुवांशिकी असामान्यता से नहीं हुआ है। यह खबर उस वक्त सामने आई जब एक महीने पहले शिहाबुद्दीन ने अपने फेसबुक पर इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की। यहां देखें शिहाबुद्दीन द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर, जिसमें अंडे की जर्दी हरे रंग की नजर आ रही है।
हरे जर्दी वाले अंडे की वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया खूब हुई वायरल
शिहाबुद्दीन ने बताया कि कुछ हफ्तों पहले उसने हरे जर्दी वाले अंडे की वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए। इसके बाद ये तेजी से वायरल होने लगीं। इसके बाद शिहाबुद्दीन ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह उबले हुए अंडे खाता हुआ नजर आ रहा है। शिहाबुद्दीन की इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। फार्म के मालिक ने बताया कि वह मुर्गियों को खाने में प्लांट्स और हर्ब्स दिया करता था और इसी वजह से मुर्गियों के अंडे का रंग बदल गया था।