- Advertisement -
Farooq Abdullah : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है। फारुख अब्दुल्ला पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नजीर अहमद खान को हराकर लोकसभा पहुंचे। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार फारुक अब्दुल्ला को 45576 वोट मिले और नजीर अहमद को 35610 वोट मिले हैं। ऐसे में फारुक अब्दुल्ला ने करीब 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें कि उपचुनाव में नेशनल कांफ्रेंस के डॉ. फारुक अब्दुल्ला, पीडीपी के नजीर अहमद खान, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के चेतन शर्मा, राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी सेक्युलर के सज्जाद रेशी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के बिक्रम सिंह के अलावा तीन निर्दलीय फारूक अहमद डार, गुलाम हसन डार व मेहराज रशीद मलिक अपना भाग्य अजमा रहे थे।
इन सबको मात देते हुए फारुख अब्दुल्ला ने जीत दर्ज की है। जीतने के बाद फारुख अब्दुल्ला ने जनता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने इसे सबसे खराब चुनाव बताते हुए कहा कि नतीजों से पता चलता है जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। फारुख ने केंद्र सरकार और राष्ट्रपति से राज्य में राज्यपाल शासन लगाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से चुनाव कराए जाने चाहिए। श्रीनगर संसदीय सीट के उपचुनाव के तहत नौ अप्रैल को मतदान हुआ था। इस दौरान हुई हिंसा के बाद 13 अप्रैल को जिला बडगाम में 38 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया गया।
- Advertisement -