- Advertisement -
शिमला। यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट (Cabinet) बैठक में नौकरियों का पिटारा खुला है। एक तरफ जहां फारेस्ट गार्ड के 113 पद भरने को मंजूरी मिली है। वहीं, विभिन्न श्रेणियों के 136 भी भरे जाएंगे। कैबिनेट (Cabinet) ने आईपीएच विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट के 40 पद अनुबंध आधार पर सीधी भर्ती से भरने को स्वीकृति दी है।
कृषि विभाग में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 10 पद अनुबंध आधार पर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरने को मंजूरी दी है। साथ ही कृषि विभाग में कही सांख्यिकी सहायक के 19 पद भी सीधी भर्ती से भरने को स्वीकृति दी है। वहीं, सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबंध के आधार पर स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग में जूनियर लेखा लेखा परीक्षक के 14 पदों को भरने का भी निर्णय लिया।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में विभिन्न विभागों में सहायक प्राध्यापकों के 15 पदों को भरने के लिए भी मंजूरी मिली है। यह पद नियमित रूप से भरे जाएंगे। कैबिनेट (Cabinet) ने पीएचसी सुलह को सीएचसी में अपग्रेड करने को मंजूरी दी है।
साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 18 पद सृजित कर उन्हें भरने की मंजूरी दी है। मेडिकल कॉलेज नाहन में विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसरों के 14 पदों को भरने का निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल (Cabinet) ने राज्य के नगर परिषदों में स्वच्छता निरीक्षकों के छह पदों को भरने की मंजूरी दी है।
- Advertisement -