- Advertisement -
चुवाड़ी। सीएम वीरभद्र सिंह सर्द हवाओं के बीच सुबह-सवेरे भटियात विधानसभा क्षेत्र पहुंच गए। सीएम का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। सीएम ने जैसे ही भटियात विधानासभा क्षेत्र की सीमा सांजी नाला में कदम रखा तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप पठानिया की अगुवाई में सीएम वीरभद्र सिंह के नारे भी खूब लगे। उसके बाद उनका जगह-जगह स्वागत होता चला गया। सीएम इन दिनों शीतकालीन प्रवास पर निचले हिमाचल का दौरा कर रहे हैं। कांगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र के बाद आज उन्होंने चंबा जिला के भटियात का रूख किया। सबसे पहले उन्होंने बकलोह में पुल का व सीएचसी का उदृघाटन किया। उसके बाद ककीरा में पीएचसी का शिलान्यास,चुवाड़ी में बनने वाले स्टेडियम का शिलान्यास व हेलीपेड का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे।
याद रहे कि सीएम वीरभद्र सिंह शीतकालीन प्रवास पर हर वर्ष इसी तरह निचले हिमाचल के विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हैं। इस दौरान वह आमजन से भी सीधा संपर्क बनाते हैं तो विकास कार्य जनता को समर्पित करने के साथ नए विकास कार्यों के लिए दरवाजे खोलते हैं। सीएम वीरभद्र सिंह ने इस परंपरा को जब शुरू किया था तो उस वक्त इसका स्वरूप कुछ और था धीरे-धीरे यह विस क्षेत्रों तक पहुंच गया। इस मर्तबा सीएम वीरभद्र 21 तक निचले हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के बाद वापस लौट जाएंगे। उसके बाद वह अगले चरण में फिर से इस परंपरा का निर्वहन करने आएंगे।
- Advertisement -