- Advertisement -
धर्मशाला। शीतकालीन प्रवास की इस बेला में शाहपुर से ताल्लुक रखने वाले मेजर विजय सिंह मानकोटिया की सरकार से लगातार दूरियां या सरकार उनसे बना बैठी है दूरियां, कुछ भी कह लें या मान लें, पर इतना जरूर है कि अब कोई न कोई पॉलिटिकल बम फटने वाला है।
मानकोटिया की टीस तो लंज से लेकर शाहपुर तक हुए सीएम वीरभद्र सिंह के कार्यक्रमों से ही रही होगी, क्योंकि प्रवास के पहले चरण में मानकोटिया की गैर मौजूदगी में लंज कॉलेज भवन हो या शाहपुर एसडीएम कार्यालय का शुभारंभ सब हो गए।
अब सीएम वीरभद्र सिंह के प्रवास का दूसरा चरण शुरू हुआ तो आज सुबह-सवेरे सीएम वीरभद्र सिंह फिर से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में थे। हालांकि जिस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है वह धर्मशाला से सटा हुआ है पर है शाहपुर विधानसभा क्षेत्र। सीएम ने अभी अभी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती आंखण खोला सुधेड़ संपर्क सड़क का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा व शाहपुर से ताल्लुक रखने वाले वन निगम के उपाध्यक्ष व मानकोटिया के कट्टर विरोधी केवल सिंह पठानिया मौजूद थे। अब यह तय लग रहा है कि जिस तरह से मानकोटिया की अनदेखी कर उनके विस क्षेत्र में सरकार दस्तक दे रही है अब वह ज्यादा दिन चुप बैठने वाले नहीं हैं। देखना होगा कब तक मानकोटिया अपना वार शुरू करते हैं।
- Advertisement -