- Advertisement -
शिमला। सीएम वीरभद्र सिंह अगामी विधानसभा चुनाव किस विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आए दिन सीएम के बदलते बयानों से एक बात तो साफ है कि वह शायद शिमला ग्रामीण से चुनाव न लड़ें। अभी दो दिन पहले ही सीएम ने मंडी में कहा था कि फिलहाल उनका चुनाव क्षेत्र शिमला ग्रामीण ही है, लेकिन दो दिन बाद ही इस मामले में सीएम वीरभद्र सिंह का नया बयान आया है। उन्होंने कहा है कि उनकी इच्छा है कि वह अगला विधानसभा चुनाव उस विधानसभा सीट से लड़ें, जहां से कांग्रेस कभी चुनाव नहीं जीती हो। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण व्यक्ति हैं और किसी ग्रामीण सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। सीएम आज यहां बेमलोई में राज्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के नए भवन के उद्घाटन के बाद मीडिया से अनौपचारिक मुलाकात कर रहे थे।
इस दौरान सीएम ने कहा कि वे अभी शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक हैं और वे सोच रहे हैं कि अगला विधानसभा चुनाव उस सीट से लड़ें, जो सीट कांग्रेस ने नहीं जीती है। उनसे सवाल किया गया कि क्या वे शिमला शहर से विधानसभा का अगला चुनाव लड़ेंगे, तो इस पर सीएम ने कहा कि वे ग्रामीण परिवेश के हैं और किसी ग्रामीण सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। वे शहर की गलियों में प्रचार को नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि हर जिले में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है और हर जगह कांग्रेस की जड़ें गहरी हैं। पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सीएम ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पहले कांग्रेस के नेताओं के पलायन कर बीजेपी में जाने से लग रहा था कि स्थिति कुछ खराब होगी, लेकिन बीजेपी के कुछ नेताओं के कांग्रेस में आने से स्थिति में सुधार हुआ है। आज की तारीख में वहां स्थिति अच्छी है और कांग्रेस वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि वे कल उत्तराखंड में प्रचार करने जा रहे हैं और दो दिन प्रचार करेंगे।
- Advertisement -