- Advertisement -
देहरा। सीएम वीरभद्र सिंह के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे से पहले बीजेपी ने पोस्टर युद्ध छेड़ दिया है। सीएम के दौरे के एक दिन पहले जसवां-परागपुर बीजेपी मंडल ने होर्डिंग्स व पोस्टर लगाकर कांग्रेस सरकार से करीब 12 सवाल पूछे हैं। इसमें होर्डिंग्स लगाकर 6 और पोस्टर लगाकर 12 सवाल पूछे हैं। बीजेपी ने यह होर्डिंग्स व पोस्टर वहां लगाएं हैं, जहां पर कल सीएम वीरभद्र सिंह का कार्यक्रम हैं। होर्डिंग्स लगाकर सीयू सहित अन्य सवाल पूछे गए हैं। बता दें कि 4 फरवरी को सीएम जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के बेही में प्रातः 11 बजे उठाऊ पेयजल योजना बेही और उठाऊ पेयजल योजना बारी संदा फेस 1 और 2 के सम्वर्धन और विस्तारीकरण का शिलान्यास करेंगे। सीएम 11:45 बजे डाडासिबा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम 3:40 बजे कस्बा कोटला में स्तरोन्नत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनता को समर्पित करेंगे तथा कोटला खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत सीएम गुम्मी में 4:25 बजे गुम्मी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे तथा 4:50 बजे राजकीय कॉलेज जंडौर का शिलान्यास करेंगे। सीएम का रात्रि ठहराव ज्वाली विश्राम गृह में होगा।
- Advertisement -