- Advertisement -
कांगड़ा। सीएम वीरभद्र सिंह ने चुनावी वर्ष में कांगड़ा से कांग्रेस के एसोसिएट एमएलए पवन काजल की झोली को भरने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। पवन काजल द्वारा कांगड़ा के मटौर में आयोजित जनसभा में सीएम वीरभद्र के सम्मुख मंच से काजल ने दो बड़ी मांगें रखी व उसके साथ ही कुछ के बाबत मंच के नीचे ही चर्चा कर ली,इन सभी मांगों सीएम वीरभद्र सिंह ने भी आंखें बंद कर मान लिया।
काजल की मांग पर सीएम वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मटौर में राजकीय डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर डाली। जबकि इससे पहले दो वर्ष पहले ही कांगड़ा से इतनी ही दूरी पर स्थित तकीपुर को भी डिग्री कॉलेज दिया जा चुका है। बावजूद इसके काजल की मांग पर सीएम ने हां में हां भर दी। यही नहीं काजल की मांग थी कि आईपीएच का डिवीजन शाहपुर में होने के कारण यहां के लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,इसके चलते डिवीजन कार्यालय कांगड़ा में ही होना चाहिए,सीएम वीरभद्र सिंह आईपीएच का डिवीजन कार्यालय भी कांगड़ा में खोलने की मंजूरी दे डाली है। इसके साथ-साथ सीएम वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा के दशहरा को जिलास्तरीय दर्जा देने पर हामी भर दी। यानी अब कांगड़ा में होने वाला दशहरा उत्सव जिलास्तरीय होगा। इसी तरह तियारा स्थित पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। आज की जनसभा से साफ लगा कि अब वीरभद्र सरकार चुनावी मोड में काम कर रही है। तभी तो पवन काजल की मांगों को मानने में जरा भी देर नहीं लगाई।
- Advertisement -