- Advertisement -
स्पोर्ट्स डेस्क। Commonwealth Games के फीके समापन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष ने माफी मांगी है। Commonwealth Games प्रमुख पीटर बीटी स्वीकार किया है कि आयोजकों ने रविवार के समापन समारोह को नीरस बना दिया। उन्होंने इस आलोचना को स्वीकार किया है कि लंबे भाषण के कारण दर्शक स्टेडियम से जा रहे थे जबकि प्रसारण में खिलाड़ियों को अधिक तवज्जो नहीं मिली। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, हमने गलती कर दी।
Olympic और Commonwealth Games के समापन समारोह उद्घाटन समारोह की तुलना में अधिक सहज होते हैं जिसमें खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के जश्न पर अधिक ध्यान दिया जाता है। आयोजकों ने समारोह की शुरुआत से पहले ही खिलाडिय़ों को करारा स्टेडियम में प्रवेश कराने का फैसला किया जिससे टीवी दर्शकों को उन्हें देखने का मौका नहीं मिला। बीटी ने सोमवार को कई ट्विट करके कहा कि समारोह उस तरह नहीं हो पाया जिस तरह की आयोजकों ने योजना बनाई थी।
- Advertisement -