Home » हिमाचल » 100 दिन का Report Card देने से पहले हलचल, Chief Secretary ने बुलाई समीक्षा बैठक
100 दिन का Report Card देने से पहले हलचल, Chief Secretary ने बुलाई समीक्षा बैठक
Update: Sunday, April 8, 2018 @ 12:29 PM
शिमला। प्रदेश सरकार के 100 दिन के Report Card को लेकर अधिकारियों ने मंथन किया। मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की बैठक में कार्यों की समीक्षा की गई। CM Jai Ram Thakur के 9 अप्रैल को 100 दिन का Report Card देने से पहले विभागों से वर्तमान सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का आकलन किया गया। सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी विभागों से उनकी उपलब्धियों को मंगवाया गया था। इस दौरान उन कार्यों पर विशेष तौर पर चर्चा की गई जिन्हें 100 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। जिन पर काम कम हुआ है, उस पर भी चर्चा हुई। जिसके बाद CM Jai Ram Thakur ने भी सभी अधिकारियों से Report Card पर फीडबैक ली।
इस दौरान 69 राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए Consultant नियुक्त करने संबंधी विषय अहम रहा, ताकि केंद्र की तरफ से स्वीकृत इन सड़कों के लिए DPR बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। इसके अलावा अलग-अलग विभागों की उपलब्धियों का भी आकलन किया गया। इस अवधि में सरकार की तरफ से जो लीक से हटकर कार्य किए गए हैं, उन पर भी चर्चा हुई।