- Advertisement -
नई दिल्ली। बच्चों के यौन शोषण के मामलों की जानकारी देने के लिए खोली गई चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इन दिनों यौन सेवाएं लेने के लिए ढेरों फोन आ रहे हैं। जिसके बाद सरकार द्वारा शुरु किए गए इस टोल फ्री नंबर को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। बताया कि यह इस वजह से हो रहा है क्योंकि पोर्न सर्च करने वाली एक वेबसाइट पर यह नंबर डाल दिया गया है। जिसकी वजह से इस पर यौन सेवाएं लेने के लिए फोन आ रहे थे।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के एक अधिकारी द्वारा इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए बताया गया कि एक वैकल्पिक नंबर शुरू किया गया है। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस पर हर दिन अश्लील कॉल्स आने लगी थीं जिसके बाद हमने इसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया।उन्होंने बताया कि फोन करने वाले लोगों से हुई बातचीत के आधार पर इस बात का पता चल सका कि जब उन्होंने ऑनलाइन पोर्न सर्च किया तो उन्हें वहां से यह नंबर मिला जिसके बाद उन्होंने इस नंबर पर फोन किया। अधिकारी द्वारा बताया गया कि ‘सेक्स’ जैसे शब्दों को सर्च करने पर हेल्पलाइन नंबर दिखाई दिया।
- Advertisement -