Home » क्राइम / हादसा » अज्ञात Scooter सवार ने प्रवासी बच्चे को मारी टक्कर, Hospital में भर्ती
अज्ञात Scooter सवार ने प्रवासी बच्चे को मारी टक्कर, Hospital में भर्ती
Update: Monday, May 7, 2018 @ 11:00 AM
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत घालूवाल में रविवार को स्कूटर की टक्कर से एक प्रवासी बच्चा घायल हो गया। बच्चे को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख मे बच्चे का इलाज जारी है। पुलिस ने अज्ञात स्कूटर सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घालूवाल स्थित झुग्गी झोपडिय़ो में रहने वाले प्रवासियों का बच्चा अमरजीत सुबह सड़क से जा रहा था।
इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार से आए स्कूटर सवार ने अमरजीत को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। बच्चे को लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया। डीएसपी हरोली कुलविंद्र का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।