सड़क पर भीख मांग रही बच्चियों को चाइल्ड लाइन ने किया रेस्क्यू
Update: Saturday, July 13, 2019 @ 10:27 PM
नाहन। शहर में भीख मांगती दो बच्चियों को चाइल्ड लाइन (Child Line) ने रेस्क्यू (Rescues) किया है। चाइल्ड लाइन ने दोनों को उनके माता-पिता को सौंप दिया। जानकारी अनुसार मेडिकल कॉलेज नाहन को जाने वाली सड़क पर दो बच्चियों को भीख मांगते देख इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन को दी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों रेस्क्यू किया। लिहाजा, चाइल्ड लाइन ने दोनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।

चाइल्ड लाइन समेत सीडब्ल्यूसी व डीसीपीयू (DCPU) ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग की। काउंसलिंग के बाद
बाल कल्याण समिति ने शुक्रवार की रात दोनों बच्चियों को चाइल्ड लाइन के कार्यालय में रखने के आदेश दिए। शनिवार को दोनों बच्चियों के माता-पिता पूरे दस्तावेज लेकर
बाल कल्याण समिति (Child welfare committee) के समक्ष पेश हुए।

चाइल्ड लाइन की काउंसलर विनीता ठाकुर ने बताया कि दोनों बच्चियों को रेस्क्यू करने के बाद शनिवार को दोबारा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
दस्तावेज जांचने और काउंसलिंग के बाद बच्चियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया है।