- Advertisement -
पांवटा साहिब। पति की शराब की आदत से तंग बड़ी मुश्किल से घर का गुजर बसर कर रही मजबूर एक मां अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवाने चली थी। पर चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर की टीम ने मौके पर पहुंच कर शादी रूकवा दी। 16 वर्ष की नाबालिग बच्ची की मां का कहना है कि पति की शराब की लत के कारण घर का गुजर बसर उसे ही देखना पड़ता है, जिस से परिवारिक माहौल भी ठीक नहीं है, जिस कारण उन्हें जल्दबाज़ी में ये कदम उठाना पड़ा और उनका यह भी कहना है कि उन्हें बाल विवाह अधिनियम की जानकारी भी नहीं थी। फिलहाल परिवार को समझाने के बाद उनका कहना है कि वो बच्ची को फिर से स्कूल भेजेंगे और 18 वर्ष की होने पर ही उसका विवाह करेंगे। बच्ची अपने माता-पिता के साथ है।
बता दें कि जिला सिरमौर के पावंटा साहिब के अंतर्गत शिवपुर पंचायत में बाल विवाह का मामला संज्ञान में आया है। हालांकि चाइल्ड हेल्प लाइन टीम सिरमौर की मुस्तैदी से विवाह को रोक लिया गया है। मामला रविवार का है टीम को सूचना मिली थी की शिवपुर पंचायत में एक बाल विवाह होने जा रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि लड़के वाले विवाह के मंडप तक पहुंच चुके थे। लड़के की आयु 22 वर्ष व लड़की की महज 16 वर्ष है। टीम के सदस्यों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री व वार्ड मेंबर जितेंद्र सिंह ने इस बाल विवाह को रुकवा दिया। इसके साथ ही चाइल्ड लाइन काउंसलर विनीता ने दोनों परिवारों सहित नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की, जिसके उपरांत लड़के वाले अपने घर वापस चले गए।
- Advertisement -