Home » देश-दुनिया » 2 साल के बच्चे ने 47 साल के लिए Lock कर डाला मां का iPhone
2 साल के बच्चे ने 47 साल के लिए Lock कर डाला मां का iPhone
Update: Wednesday, March 7, 2018 @ 7:49 PM
Child locks iPhone : नई दिल्ली। मां-बाप अक्सर दिल बहलाने या चुप करवाने के लिए अपना फोन बच्चों को दे देते हैं और बच्चे भी फोन के साथ खेलते रहते हैं और कभी तो उन्हे नुकसान भी पहुंचा देते हैं। लेकिन, शंघाई में दो साल के बच्चे ने ऐसा काम कर डाला, जिसकी मां को भारी कीमत चुकानी पड़ी। बच्चे ने फोन में इतनी बार गलत पासवर्ड डाला कि वह 47 साल के लिए लॉक हो गया। दरअसल हुआ यूं कि चीन के शंघाई में एक मां वीडियो देखने के लिए अपनी iPhone बच्चे के पास छोड़ कर गई और कहीं बाहर चली गई। वह जब घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि उनका आई फोन 25 मिलियन मिनट के लिए लॉक हो चुका है।

इसकी वजह यह थी कि बच्चे ने iPhone को अनलॉक करने के लिए लगातार गलत पासवर्ड डाला था। वह औऱत जब ऐपल स्टोर पर अपनी समस्या लेकर पहुंची तब वहां मौजूद
टेक्निशिअन ने उनसे कहा कि या तो उन्हे 47 साल तक इंतजार करना होगा या फिर iPhone को फॉर्मेट कर डेटा रिइंस्टाल करना होगा, हालांकि ऐसी स्थिति में फोन में मौजूद डेटा खत्म हो जाएगा। बता दें, ios डिवाइस 6 बार गलत पासवर्ड डालने के बाद लॉक हो जाते हैं इसलिए आगे से बच्चों के हाथ में फोन देने से पहले सोच लें।