- Advertisement -
नाहन। तहसील नाहन के तहत बनकला पंचायत से एक नाबालिग अचानक गायब हो गया। इस मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस थाना नाहन में बेटे की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है। जानकारी का अनुसार शम्भूवाला निवासी 17 वर्षीय अजय कुमार बाल कटवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन, अभी तक वापस नहीं पहुंचा है। अजय के पिता रामगोपाल ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अजय 18 अप्रैल को घर से बाल कटवाने निकला था। जब वह घर वापस नही पहुंचा तो उन्होंने हेयर ड्रेसिंग की दुकानों पर पड़ताल करने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। रामगोपाल ने शक जताया कि उसके बेटे का किसी व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। पुलिस थाना नाहन में पिता की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -