- Advertisement -
मंडी। समग्र शिक्षा व एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत डाइट मंडी में शनिवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय कला उत्सव 2019 मनाया गया। इसमें 6 जोन से लगभग 60 स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में संगीत, संगीत वाद्य वादन, नृत्य और चित्रकला शामिल रहे। इन प्रतियोगिताओं में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय इस कला उत्सव में प्रथम स्तर पर आने वाले बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।
इस कला उत्सव का शुभारंभ बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया। इस अवसर पर विधायक ने विजेता रहे प्रतिभागियों को नकद ईनाम भी वितरित किए। इस उत्सव में जज के रूप में डाइट से सरिता शर्मा, वीरेंद्र, मीना ठाकुर और राजेश कुमार, संगीत सदन से ईशा डोगरा और अमन कुमार अंतरराष्ट्रीय चित्रकार निर्णायक मंडल में सम्मिलित रहे। विधायक ने इस मौके पर बच्चों को बधाई दी और कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत सरकार का अहम प्रयास है। वहीं जिला प्ररियोजना अधिकारी बलबीर भारद्वाज ने कहा कि यह सरकार का एक बेहतर प्रयास है जिससे स्कूलों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए एक मंच प्रदान किया जा रहा है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें…
- Advertisement -