-
Advertisement

8 बच्चों की #Gang ने ‘बुजुर्ग दादा’ को गुदगुदी कर जेब से उड़ा लिए 50 हजार रुपए; तलाश में जुटी पुलिस
जोधपुर। राजस्थान स्थित जोधपुर (Jodhpur) से एक बड़ा ही हैरान करने वाला और अपने आप में अनोखा कहा जा सकने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 7-8 खानाबदोश बच्चों के गैंग ने बैंक से बाहर निकले एक बुजुर्ग दादा की जेब से 50 हजार रूपर उड़ा दिए। दिनदहाड़े हुई यह वारदात उस समय वक्त पेश आई जब पेशे से सैलून संचालक मोहनपुरा पुलिया निवासी दिलीप कुमार सैन इंडियन ओवरसीज बैंक से रुपए निकालकर जा रहे थे। इस दौरान बैंक के पीछे गली में पहुंचते ही 7-8 बच्चों की टोली ने उन्हें घेरकर गुदगुदी करना शुरू कर दिया। इस बीच जबतक दिलीप कुमार सैन कुछ समझ पाते तब तक बच्चे उनकी जेब से 50 हजार रुपए निकालकर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: #Facebook के जरिए परवान चढ़ा प्यार: प्रेमी से मिलने पंजाब से उत्तराखंड पहुंच गई नाबालिग
हालांकि इस दौरान वहां मौजूद एक चायवाले पैसा लेकर भाग रहे बच्चों का पीछा कर एक बच्ची को दबोचने में सफल हो गया। चायवाले ने बच्ची को पकड़कर उससे रुपयों का बंडल बरामद कर लिया। उस बंडल में 19 हजार रुपए ही निकले। बाकी के बचे 31 हजार रुपए बच्चे लेकर भाग गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है बच्चों की तस्वीरें
पीड़ित बिजुर्ग ने पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि शहर में इन दिनों बाहर से खानाबदोश लोगों का समूह आया हुआ है। संभवत: उन्हीं के बच्चे आसपास के इलाकों में घूमकर ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं। ये बच्चे रोटी या रुपए मांगने के बहाने आपकी जेब से रुपए निकाल सकते हैं या फिर गहनों-रुपए से भरा बैग भी लूट कर ले जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे में बच्चों की तस्वीरें कैद हुई हैं। जिसकी मदद से उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।