-
Advertisement
गर्मी से जल रहे थे बच्चे के पैर, ट्रैफिक पुलिस जवान ने ऐसे की मदद
हमारे समाज में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं। किसी के द्वारा किया गया एक छोटा सा प्रयास जरूरतमंद के चेहरे पर दो मुस्कान लाता है जिसे शब्दों में ब्यां नहीं किया सकता। लोगों की मदद करने के लिए कहीं जाने के जरूरत नहीं रोज कोई ना कोई ऐसा मिल जाता है, जिसकी छोटी सी मदद करके आप उसे खुशियां दे सकते हैं। आज हम आप को मिलवाते हैं एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से। कड़ी धूप में ड्यूटी पर तैनात इस पुलिस कर्मी ने दो बच्चों की जो मदद की उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है।
यह भी पढ़ें:दादी को गोद में उठा दादा ने सबके सामने की ऐसी हरकत, वीडियो हुई वायरल
इंदौर में तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान रंजीत सिंह वैसे तो अपने खास अंदाज में अपनी ड्यूटी करने के लिए जाने जाते हैं। डांस करने के अंदाज में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। पर कुछ दिनों से उनकी बच्चों की मदद करने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग उनके इस बेहतरीन काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। रंजीत ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लिखा है कि जब वे ड्यूटी कर रहे थे तब दो बच्चे उनके पास आए और उनसे सड़क पार करने में मदद मांगी। तब धूप काफी तेज थी और गर्मी से हालत खराब हो रहे थे। और ट्रैफिक चालू था इसलिए गाड़ियां आ-जा रही थीं। रंजीत ने बच्चों से कहा.. रुको। ट्रैफिक रुकते ही वे उन्हें सड़क पार करा देंगे। बच्चे वहीं उनके साथ टैफिक रुकने तक खड़े रहे।
A few speak louder with their actions. #empathy #kindness #duty
Ps- Also, what’s beautiful is how familiar and secured these kids are feeling in his presence. pic.twitter.com/KfNapOlyfP
— Ankita Sharma (@ankidurg) May 20, 2022
पुलिस जवान की नजर जब बच्चों के पैरों पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि एक बच्चे ने तो चप्पल पहल रखी है, जबकि दूसरा बच्चा बिना चप्पल के है और तेज धूप के कारण उसके पैर जल रहे हैं> रंजीत ने उस बच्चे को अपने पैरों पर खड़ा कर लिया, जिससे बच्चे के पैर जलने से बच जाएं। इसके बाद जब रेड लाइट हुई तो उन्होंने दोनों बच्चों को सड़क पार करवाने में मदद की। इतना ही नहीं, उन्होंने उस बच्चे को चप्पल खरीदकर भी दी। लोग इस नेक काम के लिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स उनकी इस फोटो पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं।