- Advertisement -
Chilly Burger Compitation: नई दिल्ली। दिल्ली के एक में चिली बर्गर खाने की प्रतियोगिता थी और विजेता को एक महीने तक रेस्तरां में फ्री खाने का मौका था। इस दौरान एक युवक ने प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत भी गया, मगर ज्यादा चिली बर्गर खाने से उसके पेट का अंदरूनी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। डॉक्टरों को उसके पेट की सर्जरी करनी पड़ी, युवक अभी अस्पताल में भर्ती है।
युवक सबसे ज्यादा चिली बर्गर खाकर विजेता तो बन गया, लेकिन अगले दिन उसे खून की उल्टियां हुई। उसकी बिगड़ती हालत को देखकर घरवालों ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। जहां डॉक्टरों ने युवक की इंडोस्कोपी करार्इ तो पता चला कि उसके पेट का अंदरूनी हिस्सा फट गया है। डॉक्टरों को उसके पेट की सर्जरी करनी पड़ी फिलहाल उसे लिक्विड डाइट पर रखा गया है। डॉक्टर के अनुसार ज्यादा चिली खाने से युवक के पेट की इनर लाइनिंग डैमेज हो गई थी, लाइनिंग का क्षेत्र फट गया था , जो बच गया था उसे ठीक करने के लिए दवा चल रही है और जो लाइनिंग फटी थी, उसे ठीक करना संभव नहीं है।
- Advertisement -