- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) इन दिनों बच्चों की हेल्थ को लेकर पेरेंट्स में सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बच्चे ऑनलाइन गेमिंग के चस्के में हैं। ऐसे में अब चीन में पेरेंट्स ने अपने बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) और इंटरनेट (Internet Games) से छुटकारा दिलाने के लिए एक कदम उठाया है। जिसके बाद 16 साल से कम उम्र के बच्चे दिन में डेढ़ घंटे से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो गेम (Online Video Games) नहीं खेल सकते।
बता दें, बच्चों के लिए यह 90 मिनट इस्तेमाल करने का समय भी सुबह 8 से रात 10 बजे तक तय किया गया है। रात 10 बजे के बाद और सुबह 8 बजे के पहले ऑनलाइन वीडियो गेम (Online Video Game) खेलने पर पूरी तरह बैन रहेगा। यह नियम इसी हफ्ते लागू कर दिया गया है। नए कानून के मुताबिक बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग के लिए अपने असली नाम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बच्चों को चीनी सोशल मीडिया वीचैट पर अपने अकाउंट, फोन नंबर और पहचान पत्र की पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- Advertisement -