- Advertisement -
नई दिल्ली। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में उत्पात मचा रखा है। अब उसी चीन (China) से एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल चीन द्वारा इस बात का दावा किया गया है कि उसके द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वायरस वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) इसी साल नवंबर तक आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकती है। चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एन्ड प्रिवेंशन के एक अधिकारी ने इस बात का दावा किया है नवंबर तक चीन की कोरोना वैक्सीन आ जाएगी।
कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उसकी तीन ऐसी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) हैं जिनके नतीजे काफी अच्छे रहे हैं, ये तीनों अपने अंतिम चरण में हैं। इन वैक्सीन को जुलाई में ही आवश्यक कामगारों को आपातकालीन मंजूरी के तहत लगा भी दिया गया है। कंपनी के अधिकार द्वारा इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि तीसरे चरण का ट्रायल ठीक ढंग से चल रहा है और आम जनता के लिए इस साल के नवंबर या दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन बनकर तैयार हो जाएगी।
अधिकारी द्वारा इस बात का दावा किया गया कि उन्होंने अप्रैल महीने में कोरोना वैक्सीन को लगवाया था लेकिन उसका उन्हें कोई असामान्य प्रभाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन सी वैक्सीन उन्होंने लगवाया था। वहीं, चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप ने अपनी Covid-19 Vaccine को सुरक्षित और प्रभावी बताया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक जिन लोगों को इस वैक्सीन के दोनों टीके लगाए जा चुके हैं उनमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर कहा कि अभी तक इस वैक्सीन की डोज लगभग 1 लाख लोगों को दी जा चुकी है।
- Advertisement -