- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) के हाथों मुंह की खाने के बाद चीन (China) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा अपडेट के अनुसार चीनी सैनिकों ने सिर्फ 29 अगस्त की रात को ही नहीं बल्कि 31 अगस्त को यानी सोमवार को भी पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे में भारतीय इलाके में आने की कोशिश की थी। बतौर रिपोर्ट्स, इस बार चीन के सैनिकों ने काला टॉप और हेलमेट टॉप में घुसपैठ की कोशिश की। चीनी सैनिक अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में घुस रहे थे, लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया।
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ब्रीफिंग के दौरान कहा, 31 अगस्त को जहां एक तरफ तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के ग्राउंड कमांडर्स की बैठक हो रही थी तो दूसरी तरफ चीनी सैनिकों ने फिर उकसावेपूर्ण कार्रवाई की। लेकिन, समय रहते भारतीय पक्ष की रक्षात्मक कार्रवाई के बाद एकतरफा वस्तु स्थिति बदलने का उसका नापाक मंसूबा सफल नहीं हो पाया। बताया गया कि जहां भारत और चीन में कमांडर लेवल की बातचीत हो रही थी, वहीं चीनी सैनिक लगातार भारतीय इलाके पर कब्जे की कोशिश कर रहे थे। चीन के सैनिकों की मूवमेंट देखकर भारतीय सेना ने उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए उनके इलाके में वापस जाने को कहा। साथ ही ब्रिगेड कमांडर मीटिंग में भी भारत की तरफ से सख्त लहजे में संदेश दिया गया, जिसके बाद चीनी सैनिक अपने इलाके में वापस लौट गए।
बता दें कि भारत और चीन के बीच मई के शुरुआती दिनों से ही तनाव की स्थिति है। 15 जून को हुए झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी। लेकिन अब अगस्त में एक बार फिर नई जगह पर विवाद शुरू हुआ है। पहले जहां पर विवाद था, अब उससे अलग हटकर पैंगोंग झील की दक्षिणी तरफ आ गया है। भारतीय सेना की ओर से यहां पर लगातार नजर रखी जा रही थी, यही कारण रहा कि चीन की सेना ने 29-30 अगस्त की रात को घुसपैठ नहीं कर पाई। और बीती रात को उसने एक बार फिर कोशिश की थी और इस बार भी उसकी कोशिश को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया।
- Advertisement -