-
Advertisement

दुनिया के सामने China ने पेश की अपनी पहली Covid-19 वैक्सीन; लॉन्च के संबंध में यहां जानें
पेइचिंग। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में उत्पात मचा रखा है। एक तरफ जहां लाखों की संख्या में लोगों की जान जाने के बाद विश्व के सभी देश कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) विकसित करने में जुटे हुए हैं, वहीं चीन ने दुनिया के सामने अपनी पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को पेश कर दिया है। इस वैक्सीन को चीन की सिनोवेक बायोटेक और सिनोफॉर्म नामक कंपनियों ने मिलकर तैयार किया है। हालांकि, इस वैक्सीन को अभी बाजार में जारी नहीं किया गया है।
अपनी नकारात्मक छवि को तोड़ने का भरपूर प्रयास कर रहा है चीन
इस वैक्सीन का फिलहाल कई देशों में फेज-3 ट्रायल चल रहा है। कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन में पहले ही कुछ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इस दावा का निर्माण करने वाली कंपनी से जुड़े एक अधिकारी ने इसके संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पहले ही फैक्ट्री का निर्माण पूरा कर लिया है जो एक साल में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक तैयार करने में सक्षम है। इस वैक्सीन के सभी ट्रायल्स सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद इसे बाजार में जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि यह वैक्सीन बाजार में 2020 के आखिरी में ही उपलब्ध होगी। सोमवार को ट्रेड फेयर में इसका प्रदर्शन किया गया, जहां लोग इसके बारे में जानकारी लेते नजर आए।
यह भी पढ़ें: #Corona _ Update: हिमाचल में एक ने तोड़ा दम, अब तक 74 नए मामले और 135 ठीक
कोरोना से निपटने को लेकर चीन को दुनियाभर में कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, लिहाजा यही वजह है कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन तैयार करने में जुटा है। मई में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह भी कहा था कि चीन में तैयार की गई कोई भी कोरोना वैक्सीन जनता की भलाई की वस्तु होगी। कोरोना वायरस की जन्मस्थली रहे वुहान शहर को लेकर चीन फिर प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश कर रहा है। चीन की सभी एजेंसिंया इस शहर को लेकर बनी नकारात्मक धारणाओं को तोड़ने के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। चीन की कोशिश है कि इस शहर से पैदा हुए वायरस को लेकर उसकी छवि को जो नुकसान पहुंचा है उसे कैसे भी ठीक किया जाए।