- Advertisement -
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन) में पुलवामा हमले (Pulwama attack) की निंदा करने वाले एक प्रस्ताव (Resolution) को पहली बार चीन (China) ने समर्थन दिया है। प्रस्ताव में जैश-ए-मोहम्मद का भी जिक्र है। इस प्रस्ताव पर चीन का भारत को समर्थन पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पुलवामा में किए किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जघन्य और कायराना कहा है। साथ ही इस हमले के साजिशकर्ताओं, आयोजकों और प्रायोजकों के खिलाफ कार्रवाई की अपील है। खास बात है कि सुरक्षा परिषद ने जो रिजोल्यूशन पारित किया उसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e mohammad) का भी जिक्र किया गया है। UNSC ने कहा कि हमलों के लिए दोषी लोगों को न्याय के कठघरे में लाने की जरूरत है।
पुलवामा हमले के बाद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। दुनिया के लगभग सभी शक्तिशाली देशों ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की है। गुरुवार को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉन’ के अनुसार पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर बैन लगाया है। इसके साथ ही फलाह-ए-इंसानियत पर भी बैन लगाया गया है।
- Advertisement -