- Advertisement -
बारहोती। चीन ने डोकलाम विवाद के बाद एक बार फिर भारत को आंख दिखाई है। सीमा पर अतिक्रमण और घुसपैठ को अंजाम देने की कोशिश में चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड में तीन बार दस्तक दी। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की तरफ से सामने आई इन खबरों के बाद सूत्रों की तरफ से दावा किया गया है कि चीन के सैनिकों ने पिछले महीने अगस्त में उत्तराखंड के बारहोती इलाके में यह घुसपैठ की।
इस दौरान सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने जब चीनी सैनिकों का विरोध किया तब जाकर चीनी सैनिक वापस लौटे। घुसपैठ से संबंधित यह रिपोर्ट आईटीबीपी द्वारा उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा ऐसी कोई भी सूचना मिलने से इनकार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिक 4 किलोमीटर तक आईटीबीपी की अग्रिम चौकी की ओर आ रहे थे। जिसके बाद भारत की तरफ से आईटीबीपी के जवानों ने चीन के सैनिकों को खदेड़ा। बता दें कि अगस्त में चीनी फौज तीन बार (6, 13 और 15 अगस्त) को भारतीय सीमा में घुसी। गौरतलब है कि इस साल चीन के तरफ से घुसपैठ की कई सारी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं।
- Advertisement -