- Advertisement -
शिमला। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज एसजेवीएनएल द्वारा शक्ति सदन एसजेवीएनएल कॉरपोरेट कार्यालय परिसर शनान में आयोजित ऊर्जा सरंक्षण पर राष्ट्रीय जागरुकता अभियान के तहत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ऊर्जा संरक्षण के संदेश को चारों ओर पहुंचा सकती है, जिससे बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि देश के सात लाख स्कूलों में ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एसजेवीएनएल टीम के प्रयासों की सराहना की।
एसजेवीएनएल द्वारा आयोजित इस वर्ष श्रेणी ‘ए’ में 10104 स्कूलों के 414866 विद्याथियों ने भाग लिया, जबकि श्रेणी ‘बी’ में 5773 स्कूलों के 313010 विद्याथियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
शिक्षा मंत्री ने दोनों श्रेणियों के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 50,000/-, द्वितीय पुरस्कार 30,000/-, तृतीय पुरस्कार 20,000/- रुपए तथा 7,500/- रुपए के प्रत्येक दस सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए।
इस अवसर पर प्रधान सचिव(शिक्षा) केके पंत, निदेशक उच्चतर शिक्षा अमरजीत शर्मा, एसजेवीएनएल की निदेशक गीता कपूर, शिमला बीजेपी मंडलाध्यक्ष राजेश शारदा, नगर निगम के पार्षदगण व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
- Advertisement -