- Advertisement -
बिलासपुर। सदर थाना पुलिस (Police) ने एक 25 वर्षीय युवती को चिट्टे (Chitta) के साथ पकड़ा है। युवती से 1.06 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की एक टीम आज शाम को डियारा सेक्टर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान व्यास गुफा के पास पैदल चल रही एक युवती ने पुलिस की गाड़ी देखकर एक पुड़िया जमीन पर फेंक दी, लेकिन युवती द्वारा की गई संदिग्ध गतिविधि पुलिस की नजर नहीं छिप पाई।
पुलिस ने युवती के पास गाड़ी रोक कर उससे पुड़िया फेंकने के बारे में सवाल किया तो वह घबरा गई और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। पुलिस ने युवती द्वारा फेंकी पुड़िया को बरामद किया और उसकी जांच करने पर उसमें 1.06 ग्राम चिट्टा पाया गया। युवती की पहचान घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाले लैहड़ी सरेल गांव निवासी के रूप हुई में हुई है। डीएसपी (DSP) मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि आरापी युवती के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -