Home » HP-1 •
शिमला » रोहड़ू में मिला बछड़े का कटा सिर :तोड़फोड़ के बीच एफआईआर दर्ज
रोहड़ू में मिला बछड़े का कटा सिर :तोड़फोड़ के बीच एफआईआर दर्ज
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 3:57 PM
शिमला। रोहड़ू में बछड़े के
कटा सिर मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जिस स्थान पर यह कटा सिर मिला वह जगह चौक से 50 मीटर दूर है। मामले को लेकर लेकर कुछ शरारती तत्वों ने कई जगह पर तोड़फोड़ भी की। माहौल तनावपूर्ण होने से कारण
रोहड़ू बाजार बंद कर दिया है। बाजार में लोगों ने नारेबाजी भी की।
फिलहाल माहौल को देखते हुए पुलिस और प्रशासन दोनों ही पूरी तरह से मुस्तैद हो गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। रोहड़ू पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
एसडीएम रोहड़ू बाबू राम शर्मा ने कहा कि फोरेंसिक व वेटरनरी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस बाबत जब डीएसपी अनिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही फोरेंसिक की टीम नमूने ले गई है। उनका कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में है।