- Advertisement -
चंबा। पुलिस (Police) ने चिट्टे (Chitta) सहित धरे आरोपियों के खुलासे के बाद सप्लायर को भी धर दबोचा है। पुलिस ने इंदौरा भदरोआ से आरोपी को दबोचा है। बता दें कि पुलिस (Police) थाना चुवाड़ी के तहत सिहुंता पुलिस चौकी के तहत चिट्टे सहित अंकुश व राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया था। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि जिला कांगड़ा की तहसील इंदौरा के भदरोआ निवासी दरबारी लाल पुत्र राम लाल से चिट्टा खरीदा था।
इसके बाद पुलिस थाना चुवाड़ी (Police Station Chowari) के एएसआई (ASI) वीरेंद्र की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने गत रोज दरबारी लाल को उसके गांव भदरोआ से गिरफ्तार कर लिया। अंकुश व राकेश से लिए चिट्टे के 10,000 रुपए भी दरबारी लाल से बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक दूसरे की पहचान की और 10000 रुपए में चिट्टे के सौदे के बारे में स्वीकार किया। दरबारी लाल इससे पहले भी अलग-अलग आबकारी और एनडीपीएस मामलों में शामिल रहा है। उपरोक्त सभी आरोपियों को डलहौजी कोर्ट में में पेश किया गया, जहां से इन्हें जमानत मिल गई है।
- Advertisement -