- Advertisement -
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेश किए गए ताजा आंकड़ों के सामने आने के बाद जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो 2000 के नोट बंद हो जाएंगे। दरअसल RBI द्वारा बताया गया है कि 2000 के नोटों का सर्कुलेशन घटा है। वहीं नासिक प्रेस को RBI से 2000 रुपए के नए नोट प्रिंट करने का ऑर्डर भी नहीं मिल रहा है। जिसके हवाले से 2000 रुपए के नोट को वापस लेने की खुसपुसाहट को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 28 नवंबर 2018 को जारी किए आंकड़ों के जरिए और हवा मिली है।
आरटीआई के जरिए हुआ खुलासा
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 28 नवंबर 2018 को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक सर्कुलेशन में जो करेंसी है उसमें 9 नवंबर और 23 नवंबर के बीच 11,600 करोड़ रुपए की कमी आई। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि करेंसी में कमी का ये ट्रेंड 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने की वजह से आया है। जिसके बाद एक प्रमुख समाचार पत्रिका द्वारा डाली गई एक आरटीआई के जवाब में इस बात का पता चला है कि, ‘उपलब्ध रिकॉर्ड्स के मुताबिक, RBI ने करेंसी नोट प्रेस, नासिक को 2000 रुपए मूल्य के नए नोटों को छापने का कोई ऑर्डर नहीं दिया, इसलिए वे प्रिंट नहीं किए गए।’ वहीं 500 रुपए मूल्य के 3565.500 मिलियन नए नोट भारतीय रिजर्व बैंक को 14 सितंबर 2018 तक डिस्पैच किए गए।
- Advertisement -