-
Advertisement
हिमाचल: नेपाली मजदूर मारपीट मामले में CITU ने की बागवान के खिलाफ FIR की मांग
आनी। कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में बीते दिनों आनी के शिगान में बागवान द्वारा नेपाली मजूदर की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद लोग बागवान को जमकर कोस रहे हैं। वहीं, वारदात के तीन दिन बाद सीटू सहित प्रवासी मजदूर यूनियन ने एसडीएम आनी से मुलाकात कर मामले की जांच की मांग की। साथ ही आरोपी पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
कॉमरेड पदम प्रभाकर ने कहा कि नेपाली मजदूर बागवानों के मददगार हैं। उनके साथ ऐसी क्रूरता किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नेपाली मजदूर का इलाज और उचित मुआवजा बागवान दें। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो वे आनी में आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में लुढ़की कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित चार लोग गंभीर रुप से जख्मी