- Advertisement -
CITU Workers Protest : शिमला। राजधानी के प्रतिष्ठित ऑकलैंड स्कूल से 32 कर्मचारियों की गैर कानूनी छंटनी, स्कूल परिसर के आस-पास धारा-144 लगाने और स्कूल में भारी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सीटू ने आज यहां मौन जुलूस निकाला। सीटू कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टियां बांध डीसी ऑफिस से निकलते हुए जुलूस निकाला और स्कैंडल प्वाइंट, माल रोड होते हुए कार्यकर्ता रिज मैदान पहुंचे और यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाकर बैठ गए। सीटू जिला महासचिव विजेन्द्र मेहरा ने कहा कि ऑकलैंड स्कूल के मज़दूर 111 दिन से आंदोलनरत हैं, लेकिन जिला प्रशासन मौन है। डीसी शिमला खुले तौर पर ऑकलैंड स्कूल प्रबंधन का साथ दे रहे हैं और कानून का गला घोंट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धारा 144 लगाकर डीसी शिमला ने ज़ाहिर कर दिया है कि वे लूट करने वालों और कानून की हत्या करने वालों के साथ हैं। शिमला शहर में तनावपूर्ण वातावरण बनाने के लिए डीसी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि ऑकलैंड स्कूल में डीसी शिमला ने बेवज़ह गैर कानूनी तरीके से धारा-144 लागू कर संविधान और लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मजदूरों से अपनी मांग उठाने का कानूनी अधिकार भी छीन लिया है। इसलिए अब मजदूरों के पास मुंह पर काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन करने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है। उनका कहना था कि यदि डीसी शिमला में ज़रा भी नैतिकता बची है तो वह आगे आकर कानून की रक्षा करें और धारा-144 हटाएं। इसके साथ-साथ डीसी आकलेंड स्कूल से निकाले गए मज़दूरों को बहाल करवाएं और भारी फीसों पर अंकुश लगाएं और शिक्षा का अधिकार कानून लागू करें। उन्होंने ऑकलैंड प्रबंधन और डीसी शिमला को चेताया कि वह मजदूरों को न्याय प्रदान करें व कानून का सम्मान करें अन्यथा आंदोलन तेज होगा।
- Advertisement -