- Advertisement -
हमीरपुर। टैक्स भरने के लिए अब लोगों को यहां वहां भटकने की जरूरत नहीं है। नगर परिषद हमीरपुर जल्द ही शहर में जीआईएस मैपिंग का बंदोबस्त करने जा रही है। इस तहत नगर परिषद हमीरपुर की वेबसाइट पर बैंक का लिंक भी जुड़ जाएगा। इस लिंक को ओपन करते ही लोग अपना हाउस टैक्स, शॉप रेंट टाउन हॉल का किराया व तहबाजारी सहित दूसरी पेमेंट्स को ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे। इससे एक ओर जहां पारदर्शिता बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को नगर परिषद के ऑफिस जाने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। नगर परिषद की इस कवायद को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है, उनका कहना है कि ऑनलाइन पेमेंट जमा से उनकी समय की बचत होने के साथ ही टैक्स भरने में पारदर्शिता आएगी और लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर कांटे से छुटकारा भी मिलेगा।
नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इस सुविधा को लागू करने के लिए अभी सर्वे किया जाना बाकी है। इस प्रपोजल पर कमेटी की मोहर लगने के बाद ही इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीआईएस मेंपिग कर नया साफ्टवेयर तैयार किया जाएगा। साथ ही डोर-टू-डोर जाकर शहरवासियों का अंकाउट भी बनाया जाएगा। लिहाजा इस सुविधा के शुरू होने से शहरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस वर्ष नगर परिषद हमीरपुर के खजाने में एक करोड़ 10 लाख रुपए जमा हुए हैं। नगर परिषद के कार्यालय में हर माह टैक्स जमा करवाने को भारी भीड़ उमड़ आती है। हर कोई अपना हाउस टैक्स जमा करवाने व सालाना मिलने वाली छूट का जमकर फायदा उठाता है। इसी बीच दिन भर लोगों का तांता लगे रहने से पेमेंट जमा करवाने के लिए आए नागरिकों को घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। लिहाजा नगर परिषद की ऑनलाइन पेमेंट सुविधा शुरू होने से शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। अब शहरवासी नगर परिषद की वेबसाइट पर घर बैठे अपने टैक्स को ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे।
- Advertisement -