-
Advertisement
बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द उपलब्ध होगी सिटी स्कैन की सुविधा
बिलासुपर। बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में अब मरीजों को जल्द ही सिटी स्कैन टैस्ट (City Scan) की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए आगामी 2 अक्तूबर तक का लक्ष्य रखा है। खास बात यह है कि यह सुविधा मरीजों को अस्पताल (Hospital) में 24 घंटे मिलेगी और सिटी स्कैन टैस्ट के लिए खर्च भी दो से अढ़ाई हजार रुपये के बीच में होगा, जबकि निजी अस्पतालों में पांच से छह हजार रुपए लिए जाते हैं। ऐसे में इस सुविधा के सरकारी अस्पताल में शुरू होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख नहीं करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Corona Update: आज तीन की गई जान, 234 लोग पॉजिटिव; यहां जाने पूरी डिटेल
पीपीपी मोड़ के तहत मिलेगी यह सुविधा
पीपीपी मोड के तहत सिटी स्कैन टेस्ट सुविधा के लिए अस्पताल प्रशासन का कर्षणा डायग्रोस्टिक पुणे के साथ करार हुआ है। बताते चलें कि बिलासपुर अस्पताल में सिटी स्कैन टेस्ट सुविधा वर्ष 2018 से बंद है। मशीन खराब होने के चलते मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी। अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन इन्स्टॉल करने का कार्य जारी है। दो अक्तूबर तक टेस्ट सुविधा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए संबंधित कंपनी को निर्देश दिए गए हैं। इस मशीन के लगने से मरीजों को सस्ते रेट पर टेस्ट की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।