- Advertisement -
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Chief Justice Ranjan Gogoi) पर यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) के आरोप के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में चल रही सुनवाई (hearing) के दौरान वकील उत्सव बैंस ने सीलबंद लिफाफे में सीसीटीवी फुटेज सौंपी है। वकील ने बेंच से कहा कि इस साजिश के पीछे देश के बड़े कॉरपोरेट्स का हाथ हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के जज आईबी डायरेक्टर, सीबीआई प्रमुख और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के साथ अपने चैंबर में एक घंटे तक मीटिंग की। बैंस इस संबंध में कल एक और हलफनामा दाखिल करेंगे। पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपों की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी
वहीं आरोप लगाने वाली महिला और सेक्रेट्री जनरल तुषार मेहता को भी पेश होने का नोटिस जारी किया है। बुधवार को सुनवाई पूरी होने के बाद स्पेशल बेंच ने कहा कि उत्सव बैंस द्वारा दी गई जानकारी को सीलबंद लिफाफे में रखा जाना चाहिए और गोपनीयता बनाए रखना चाहिए, क्योंकि यह यौन उत्पीड़न के एक मामले में CJI को आरोपित करने के लिए कथित साजिश से संबंधित है। इस संबंध में उन्हें (बैंस) लगता है कि वे कुछ स्थानों पर कुछ खास लोगों से मिले थे। हमने हलफनामे को निदेशक सीबीआई, निदेशक आईबी और पुलिस कमिश्नर के साथ साझा किया और उनसे इस मामले में मदद करने का अनुरोध किया है।
- Advertisement -