- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल विधानसभा बजट सत्र (Himachal vidhan sabha Budget Session) के पहले दिन राज्यपाल से अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की के मामले में प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं और पुतले जलाकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। इसी कड़ी में कुल्लू (Kullu) जिला में युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला जलाने को लेकर पुलिस और युवा कांग्रेसी पदाधिकारियों के बीच झड़प (Clash) हो गई। इस बीच कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। काफी देर तक दोनों के बीच सरकार के पुतले को लेकर संघर्ष चलता रहा, लेकिन इस बीच युवा कांग्रेस ने पुलिस को चकमा देकर दूसरी बार कागज और अन्य वस्तुएं एकत्रित कर पुतला बनाकर उसे जलाया। हालांकि इससे पहले जैसे ही युवा कांग्रेस ने पुतला जलाने का प्रयास किया और पुतले को आग लगाई तो पुलिस जवानों (Police Jawans) ने आग को बुझा दिया।
इसी बात को लेकर युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच खूब हाथापाई हुई। माहौल काफी देर के लिए तनावपूर्ण रहा। बता दें कि बुधवार को जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बीर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। था। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी दमन बाजवा और प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने विशेष रूप से उपस्थित रहे है। इस दौरान कांग्रेस कार्यलय से लेकर ढालपुर केंद्र से होकर डीसी ऑफिस से होकर ढालपुर चौक पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस विधायकों के खिलाफ एफआईआर को वापिस लेने की मांग की।
- Advertisement -