Home » क्राइम / हादसा » BSL नहर किनारे दो गुटों में खूनी झड़प, कई युवक Injured, एक की टूटी टांग
BSL नहर किनारे दो गुटों में खूनी झड़प, कई युवक Injured, एक की टूटी टांग
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 11:54 AM
सुंदरनगर। BSL नहर किनारे दो Group में खूनी झड़प हो गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक युवक Injured हुए हैं। घायलों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल Sundernagar लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि जलाशय किनारे कुछ युवतियां बियर का सेवन कर रही थीं।

उन्हें देखकर युवकों के एक गुट के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई। नौबत हाथापाई तक आ गई। दोनों गुटों में खूब लात-घूंसे (Clash) चले। इसमें कई युवकों के मुंह से खून निकल आया तो कई युवकों के दांत टूट गए। वहीं, कुछ युवकों को सिर, बाजू और टांगों में गहरे घाव आए हैं। एक युवक की टांग भी टूट गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। Police ने बताया कि कुछ युवकों ने स्मैक, भांग समेत अन्य नशा किया हुआ है। उधर, एसएचओ Sundernagar गुरबचन सिंह ने बताया कि इस Clash में शामिल सभी युवकों का Hospital में इलाज चल रहा है। एमएलसी काट दी गई है। बारी-बारी बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।