Home » News » तिरंगा यात्रा के दौरान 2 पक्षों में झड़प, एक की मौत
तिरंगा यात्रा के दौरान 2 पक्षों में झड़प, एक की मौत
Update: Friday, January 26, 2018 @ 5:03 PM
कासगंज। पूरे देश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। भारी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कासगंज के नगर कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच भड़की हिंसा के बीच कई वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई।
बताया जा रहा है कि तिरंगा यात्रा निकाल रहे लोगों पर एक पक्ष के लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद हिंसा भड़की। झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में तनाव बना हुआ है।