सफाई अभियान चलाया
Update: Saturday, February 23, 2019 @ 5:57 PM
हरिपुर। संत निरंकारी मिशन ब्रांच भटोली फकोरियां के सेवादल के सदस्यों ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेशानुसार मुखी सतीश कुमार कौंडल के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटोली फकोरियां के प्रांगण व आस पास के क्षेत्र में उगी झाड़ियों व नालियों की सफाई की। इस सफाई अभियान में ग्राम पंचायत उपप्रधान ईश्वर दास, सुशील कुमार शर्मा व किशन चंद ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर इस सफाई अभियान में भाग लिया।