विधायक ने युवक मंडल संग संवारा मग्गर स्कूल …
Update: Monday, January 22, 2018 @ 12:46 PM
सुंदरनगर। नाचन के पाधरु युवक मंडल के सदस्यों ने मिडल स्कूल मन्देहड़ी (पाधरू) एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला मग्गर में नाचन विधायक विनोद कुमार की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। वहीं, सफाई अभियान में पहुंचे नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कहा कि पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान शुरू करना देश के लिए बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर युवक मंडल के प्रिंस सहित अन्य युवा भी मौजूद रहे।