- Advertisement -
मंडी।ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 28 नवंबर को होने जा रहे प्रदेश बीजेपी के पहले पन्ना प्रमुख सम्मेलन से पहले शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को इस सफाई अभियान का आगाज पड्डल मैदान के पास किया गया। इसमें बीजेपी के महामंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राम सिंह सहित नगर परिषद मंडी के बीजेपी समर्थित पार्षद और महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रही।
बस स्टैंड के पास दुदर की तरफ जाने वाली सड़क पर यह सफाई अभियान चला कर सारी गंदगी हटाई गई।महामंत्री राम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से आज गांव की गलियां तक साफ हुई है और लोगों में स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का जहां पर भी कोई सम्मेलन होता है उससे पहले पार्टी सफाई अभियान जरूर चलाती है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मंडी शहर के सभी 13 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा ताकि सम्मेलन से पहले शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि सम्मेलन समाप्ति के बाद पड्डल मैदान में जितनी भी गंदगी होगी उसे भी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाकर हटाया जाएगा।
- Advertisement -