-
Advertisement
सीएम के करीबी देवानंद वर्मा को एपीएमसी शिमला और किन्नौर की कमान
संजू/शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) के करीबी देवानंद वर्मा को एपीएमसी शिमला और किन्नौर (APMC Shimla And Kinnaur) की कमान सौंपी गई है। शनिवार को वर्मा ने राज्य सचिवालय पहुंचकर सीएम का आभार जताया। वे सीएम के ओएसडी रितेश कपरेट से भी मिले।
देवानंद (Devanand Verma) छात्र राजनीति से सीएम के सहयोगी रहे हैं। शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले देवानंद वर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे निभाने का यथासंभव प्रयास करेंगे। बागवानों और किसानों (Farmers) की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। मंडियों का सुधारीकरण होगा और वहां सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।