-
Advertisement
मलाणा में भीषण तबाही : धराशायी हुई तीन मंजिला सब्जी मंडी की इमारत, पावर प्रोजेक्ट में फंसे 37 कर्मचारी
Cloud Burst In Malana : मनाली। कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikaran) में मलाणा (Malana) की ऊंची पहाड़ियों पर सुबह 4 बजे बादल फटने से खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। जिस कारण मलाणा पावर प्रोजेक्ट एडिट वन का डैम फट गया और मलाणा पावर प्रोजेक्ट एडिट 2 में भारी तबाही हुई। मलाणा पावर प्रोजेक्ट एडिट 2 (Malana Power Project Edit 2) में कार्यालय और डैम के साथ-साथ मलाणा में 3-4 पुल और सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा यहां शाट सब्जी मंडी भी ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। मलाणा पावर प्रोजेक्ट डैम 2 में 37 कर्मचारी पावर हाउस में फंसे हुए हैं, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
बेघरों के रहने खाने की व्यवस्था कर रहा प्रशासन
इस घटना में बलाधी गांव में तीन मकान और एक स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गए हैं। आठ लोग बेघर हुए हैं, जिनको प्रशासन की तरफ से रहने खाने पीने का प्रबंध किया जा रहा है। शाट सब्जी मंडी के तीन मंजिला भवन (Three Storey Building) को भी भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, बलाधी गांव से लेकर भुंतर तक जगह-जगह पर लोगों की जमीनों व बाग बगीचे को भारी नुकसान हुआ है।
सुंदर सिंह ठाकुर ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर (Chief Parliamentary Secretary Sunder Singh Thakur) ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को जल्द राहत सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित परिवारों को प्रशासन की तरफ से उचित मुआवजा भी दिया जा रहा है। मलाणा पावर प्रोजेक्ट डैम 2 में 37 कर्मचारी पावर हाउस में फंसे हुए हैं, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
क्या कहना है लोगों का
स्थानीय निवासी प्रवीण ठाकुर ने कहा कि बीती रात भारी बारिश होने से सुबह करीब 5:30 बजे के आसपास पार्वती नदी (Parvati River) में भारी बाढ़ आई, जिससे बलाधी गांव में घरों और जमीनों को नुकसान हुआ है। 5.30 करोड़ रुपए की लागत से बनी सब्जी मंडी की 3 मंजिला इमारत (3 Story Building) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और एक ट्रांसफार्मर भी बाढ़ में बह गया है।
तुलसी भारती।