-
Advertisement
स्पीति: पिन वैली में बादल फटा, पशुपालन विभाग के 4 टेंट बहे
शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्पीति के पिन वैली (Pin Valley in Spiti) के कारा नामक स्थान पर रविवार को बादल फटने (Cloud Burst) से पशुपालन विभाग के 4 टेंट बह गए। इस हादसे में जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। रामपुर के ज्यूरी भेड़ प्रजनन केंद्र का एक दल गर्मियों में भेड़ बकरियों के साथ किन्नौर के काफनू से होते हुए पिन वैली में कारा नामक स्थान पर अपने टेंट लगाकर रहता है। इस बार भी भेड़ों के साथ गये भेड़ पालक दल एवं फार्मसिस्ट ने टेंट लगाकर ठिकाना स्थापित किया था। कुल 9 टैंट लगे थे, जिसमें से बादल फटने से 4 बह गये हैं। अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार है।
पशु पालन विभाग के फार्मासिस्ट सुभाष चन्द्र बोस ने फोन पर जानकारी देते हुए कहा है कि घटना स्थल पर मोबाइल सिग्नल नहीं मिलता है। फोन पर सूचना देने के लिए ऊपर की ओर चढ़ाई करनी पड़ती है। भेड़ों को टेंट लगाकर जहा रखा गया है, वह जगह दो नालों के बीच स्थित है। सुभाष ने बताया एसडीएम भाबा नगर से भी फोन पर मदद मांगी गई है। कर्मचारी संगठन के नेता कुशाल शर्मा ने किन्नौर जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए उचित प्रबंधन किया जाए, ताकि जान-माल का नुकसान न हो।
चाबा पावर हाउस में भरा पानी
उधर, शिमला (Shimla) में अंग्रेजों के जमाने में बने सुन्नी चाबा पावर हाउस (Sunni Chaba Power House) में रविवार को सतलुज नदी का पानी घुस गया। वॉटर लेवल बढ़ने के कारण पावर हाउस की मशीनें बंद हो गई हैं। शिमला शहर में कसुम्प्टी, अनाडेल मार्ग और टूटीखंडी बायपास रोड पर कई जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया है।
यह भी पढ़े:बिलासपुर में पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चंडीगढ़ मनाली एनएच पर कार पर गिरे पत्थर