-
Advertisement
गिरिपार इलाके में फटा बादलः मलबे की चपेट में आया शख्स, पांच किमी दूर मिला शव
Cloud burst in Sirmaur:पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में बादल फटने (Cloudburst in Giripar area) से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय अमान सिंह पुत्र तेलुराम निवासी रेतुआ, पंचायत डांडा आंज, पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गिरिपार इलाके में शुक्रवार रात मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान डेढ़ बजे के आसपास रेतुआ गांव में बादल फटने की घटना सामने आई। बादल फटने से रेतुआ गांव में साथ लगने नाले में बाढ़ (flood in the nala) आ गई। बादल फटने के बाद अमान सिंह घर से बाहर निकला, जो भारी मलबे की चपेट में आकर लापता (missing after being hit by heavy debris)हो गया।
पांच किलोमीटर दूर टोंस नदी में बरामद हुआ शव
इस घटना की जानकारी पुरूवाला पुलिस को भी दी गई। सुबह सवेरे ही लापता की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया गया। इस बीच अमान सिंह का शव घर से पांच किलोमीटर दूर टोंस नदी में बरामद हुआ। बता दें कि रेतुआ गांव शिलाता जंगल(Shilata forest) के बीच बसा है। यहां पिछले कुछ समय से भारी पेड़ कटान(tree felling) हो रहा है। ट्रैक्टर निकालने के लिए सड़कें बनाई गई हैं और पेड़ों की लकड़ियां गिराने से यहां लैंडस्लाइड जोन बन गए हैं। इससे स्थिति काफी गंभीर बन रही है। उधर, पुरूवाला पुलिस थाना के प्रभारी राजेश पाल(Rajesh Pal, in-charge of Puruwala police station) ने बादल फटने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मलबे के बीच लापता व्यक्ति का शव टोंस नदी में बरामद हो चुका है. पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।
– एचके पंडित