-
Advertisement
कुल्लू के तोष में बादल फटा, पुल बहा, लोगों के घरों में घुसा पानी
Cloud burst in Tosh: कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है। कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी(Manikaran Valley) में तोष की पहाड़ियों में आधी रात को बादल फटा(Cloud burst) है। बादल फटने के कारण तोष नाले में भारी बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में एक पुल बह गया और कई घरों में बाढ़ (flood) का पानी घुस गया। इसके अलाना तीन अस्थायी दुकानें व एक शराब का ठेका भी बह गया। प्रशासन ने घटना की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम को नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजा है। तोष का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है।
मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए फिर बंद
उधर, सोलंग घाटी के पलचान से सटे सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ गया है। नाले का पानी सड़क से बहने लगा। इस वजह से मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh Route) यातायात के लिए फिर बंद हो गया है। वहीं पलचान गांव(Palchan Village) के ग्रामीणों अभी भी सहमे हुए हैं। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पानी बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से 31 जुलाई और एक अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट किया गया है।