- Advertisement -
नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश गर्मी की मार से जूझ रहा है। वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम में आए बदलाव ने गरमी से राहत दे दी है, लेकिन मौसम का यही बदलाव कर्णप्रयाग के मेहलचौरी क्षेत्र में यह कहर बनकर टूटा। मिली जानकारी के मुताबिक चमोली (Chamoli) जिले में बादल फटने (Cloud eruption) से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से आए मलबे की चपेट में दबकर एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई जबकि पांच गांवों की सड़कें, नाली और कई हेक्टेयर भूमि भी मलबे में दफन हो गई है। वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
इसके अलावा अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया से सात किमी दूर खीड़ा इलाके में रविवार शाम बादल फटने से एक व्यक्ति राम सिंह लापता हो गया, जबकि तीन गोशालाएं बह गईं। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि राहत और बचाव टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। उन्होंने कहा कि टीम की रिपोर्ट मिलने पर ही कुछ कहा जा सकेगा। ग्रामीणों के अनुसार गांव का एक व्यक्ति भी घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है। लामबगड़ गांव के बादर सिंह की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों को बादर सिंह का शव घटना स्थल से 300 मीटर की दूरी पर मलबे में दबा हुआ मिला।
- Advertisement -