- Advertisement -
चिड़गांव। हिमाचल प्रदेश की चांशल घाटी के चिड़गांव क्षेत्र में (Chanshal Valley of Chidgaon region) से बादल फटने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत खरशाली के गढसारी नाला में बादल फटने (Cloudburst) से आई बाढ़ के चलते महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। यहीं पर प्राथमिक पाठशाला गढसारी की कक्षाएं चलती थी। चूंकि कुछ दिन पूर्व पाठशाला का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था,इसके बाद से महिला मंडल के भवन से कक्षाएं चल रही थी। खैर इसके अलावा और किसी तरह के जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं मिली है।
- Advertisement -